Know complete information about Bharat/ BH series vehicle Registration

जानिए भारत /बीएच सिरीज़ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में।

भारत सीरीज अथवा बीएच सीरीज वाहन रजिस्ट्रेशन क्या है? (What is Bharat Series or BH Series Vehicle Registration?)

26-27 अगस्त 2021 को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर भारत सीरीज रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक घोषणा की गई । अक्सर ऐसे वाहन जिनका आवागमन एक से दूसरे राज्य में होता रहता है उन वाहनों के लिए यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सही साबित होगी। ऐसे वाहनों को अब एक से दूसरे राज्य में ट्रांसफर करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

पहले ऐसा होता था कि एक वाहन को किसी अन्य राज्य में 1 वर्ष से ज्यादा नहीं चला सकते थे परंतु अब ऐसा मुमकिन होगा की एक वाहन को हम एक से दूसरे राज्य में बिना किसी रोक-टोक के चला सकते हैं।

कैसी दिखती है बी एच सीरीज अथवा भारत सीरीज की नंबर प्लेट? (What does the number plate of BH series or Bharat series look like?)

बीएच सिरीज़ नंबर प्लेट का फ़ारमैट

भारत सीरीज अथवा बीएच सीरीज की नंबर प्लेट में फोटो में दिखाएं अनुसार 4 भाग होते हैं। प्रथम भाग मैं रजिस्ट्रेशन का वर्ष होगा।  अगर आप अपना वाहन 2021 में खरीदते हैं तो यह 21 होगा और अगर आप अपने वाहन को 2022 में खरीदते हैं तो यह संख्या 22 होगी। भारत सीरीज के दूसरे भाग में भारत सीरीज का कोर्ट यानी कि बीएच (BH) होगा।

इसके तृतीय भाग यानी तीसरे भाग में चार डिजिट का नंबर होगा जो रेंडम नंबर होगा जो 0000 से 9999 तक कुछ भी हो सकता है। इसके अंतिम यानी चतुर्थ भाग में अंग्रेजी के दो अक्षर होंगे जो A से Z तक कुछ भी हो सकते हैं, हालांकि I  और O इसमें नहीं होंगे।

भारत सीरीज अथवा BH सीरीज नंबर प्लेट लेने के लिए क्या योग्यता है? (What is the eligibility for getting Bharat Series or BH Series number plate?)

ऐसे कर्मचारी या अधिकारी जो केंद्रीय सरकार अथवा किसी राज्य की सरकार में किसी भी पद पर कार्यरत है वह फिलहाल इस वाहन की नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं हालांकि प्राइवेट सेक्टर के अधिकारी अथवा कर्मचारी भी कुछ शर्तों के साथ इस सिरीज़ की नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

भारत सीरीज अथवा बीएच सीरीज की नंबर प्लेट के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी? (What documents will be required for the BH Series plate?)

अगर आप केंद्रीय सरकार अथवा किसी राज्य की सरकार में एक अधिकारी या कर्मचारी किसी भी पद पर कार्यरत है तो आपके आधिकारिक आईडी कार्ड अथवा परिचय पत्र की आवश्यकता आपको बीएच सीरीज अथवा भारत सीरीज रजिस्ट्रेशन के लिए पड़ेगी। अगर आप प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी है तो आपको फॉर्म 60 संलग्न करना होगा अथवा वर्किंग सर्टिफिकेट संलग्न करना होगा जो आपका नियोक्ता अथवा एंपलॉयर आपको बना कर देगा।

भारत सिरीज़ रजिस्ट्रेशन के लिए कितना रोड टैक्स देना होगा? (How much road tax has to be paid for Bharat Series registration?)

वर्तमान में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रोड टैक्स के दर लागू है। अगर राजस्थान की हम बात करें तो राजस्थान में पेट्रोल की कारों पर आठ परसेंट टैक्स और डीजल की कारों में 10 परसेंट टैक्स तथा इलेक्ट्रिक कारों में 6 परसेंट टैक्स लिया जाता है (अगर आपकी कार का मूल्य 1000000 से कम है)।

अगर यह मूल्य 1000000 से 2000000 के बीच है तो यह टेक्स क्रमशः पेट्रोल की कार में 10 परसेंट डीजल की कार में 12 परसेंट तथा इलेक्ट्रिक कार में 8 परसेंट हो जाता है। तथा आपकी कार का मूल्य 20 लाख से ज्यादा है तो यह टेक्स क्रमशः पेट्रोल की कार पर 12 डीजल की कार पर 14 तथा इलेक्ट्रिक कार पर 10% हो जाता है बी एच सीरीज अथवा भारत सीरीज के रजिस्ट्रेशन के लिए टैक्स की गणना निम्नलिखित फार्मूले के आधार पर की जाती है-

उदाहरण से समझे कि आपको बीएच सीरीज अथवा भारत सीरीज मैं रजिस्ट्रेशन के लिए कितना टैक्स चुकाना पड़ेगा? (For example, understand how much tax you will have to pay for registration in BH Series or Bharat Series?)

उदाहरण के तौर पर समझिए की आपने एक डीजल कार खरीदी है जिसका मूल्य ₹1200000 है वर्तमान दरों के अनुसार इस पर 12% टैक्स का नियम लागू होगा जिसका मूल्य ₹144000 होगा वर्तमान दरों के अनुसार अथवा वर्तमान नियमों के अनुसार टैक्स की राशि पर 12.5% का उपकर अथवा सर चार्ज लिया जाता है जिसे जोड़ने पर कुल टैक्स की राशि ₹162000 होती है ।

अब बी एच सीरीज के अनुसार टैक्स की राशि मात्र ₹24000 होती है जो 2 वर्ष के लिए मान्य होगी अगले 2 वर्ष के लिए आपको यह राशि पुनः 2 वर्ष बाद जमा करवानी होगी जो दो 2 वर्ष के अंतराल पर जमा होगी।

पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए बीएच सीरीज के बारे में कोई गाइडलाइन विभाग द्वारा जारी नहीं करी गई है अर्थात बी एच सीरीज अथवा भारत सीरीज का रजिस्ट्रेशन केवल नए वाहनों के लिए होगा जो ट्रांसपोर्ट व्हीकल नहीं होते हैं।

भारत सीरीज में रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस क्या है? (What is the process of registration for Bharat Series?)

जब आप नई कार अथवा वाहन खरीदने शोरूम में जाएंगे तो आपका डीलर परिवहन विभाग का फॉर्म 20 आपके आधार पर भरेगा तथा बी एच सीरीज रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनेगा यह फॉर्म भरने के बाद आपका डीलर ऑनलाइन पोर्टल पर इस फॉर्म को अपलोड कर देगा तथा आरटीओ उस फॉर्म का अप्रूवल दे देगा।

अप्रूवल के बाद आपको टैक्स की राशि ऑनलाइन जमा करवानी होगी जो डीलर के आधार पर होगी। टैक्स की राशि जमा करवाने के बाद आपको बी एच सीरीज का नंबर मिल जाएगा जिस की नंबर प्लेट आप अपने वाहन पर लगवा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन 2 वर्ष के लिए मान्य होगा 2 वर्ष पूर्ण होने के बाद पुनः आपको 2 वर्ष के लिए टैक्स जमा करवाना होगा जो दो 2 वर्ष के अंतराल में होगा।

भारत सीरीज अथवा बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन के क्या लाभ होंगे? (What are the benefits of Bharat Series or BH Series registration?)

बी एच सीरीज अथवा भारत सीरीज में रजिस्ट्रेशन से मुख्यतः दो प्रकार के लाभ हो सकते हैं जो निम्नलिखित है- पहला लाभ यह है कि आपको अपना वाहन एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरित बार-बार नहीं करवाना पड़ेगा मतलब अगर आप का स्थानांतरण एक राज्य से दूसरे राज्य में होता है तो आपको अपने वाहन के आरटीओ रजिस्ट्रेशन का स्थानांतरण नहीं करवाना पड़ेगा।

दूसरा लाभ यह है कि आपको अपने वाहन का टैक्स पूरे 15 वर्ष के लिए एक साथ जमा नहीं करवाना पड़ेगा मतलब अगर आप अपने वाहन को 2 वर्ष अथवा 4 वर्ष बाद बेचना चाहते हैं तो आपको अननेसेसरी टैक्स जमा करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।